भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम में जींद के छोरे का चयन

6/30/2019 1:17:26 PM

जींद (हिमांशु): भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम में जींद जिले के झांझ खुर्द गांव के सन्नी गोयत का चयन हो गया है। आल इंडिया फिजीकल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2 से 17 अगस्त तक इंगलैंड में पहली बार वल्र्ड कप करवाया जाएगा। जिसमें भारत की टीम के खिलाडिय़ों का भी चयन किया गया है। उनमें जींद जिले के झांझ खुर्द गांव के छोरे सन्नी गोयत का भी नाम शामिल है। टीम में नाम शामिल होने के बाद एसोसिएशन द्वारा सन्नी को पत्र भी जारी कर दिया है।

भारत की इस टीम में चयन होने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। सन्नी गोयत ने बताया कि पूरे हरियाणा से उसका चयन किया गया है। वह आलराऊंडर खेलता है। सन्नी ने बताया कि उसके हाथ और पैरों में बचपन से ही दिक्कत है। वह पिछले 10 साल से क्रिकेट खेल रहा है। सन्नी ने बताया कि घर की आॢथक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह कहीं अच्छे से कोङ्क्षचग नहीं ले पाया है। अभी तक का प्रयास उसने अपनी ही मेहनत से किया है। जिसके चलते वह इस मुकाम पर पहुंच पाया है। उन्होंने बताया कि उसकी माता बिमला गृहिणी है और पिता पालेराम शूगर मिल में कार्यरत है। एक भाई है जोकि अभी कोङ्क्षचग ले रहा है। 

Isha