स्वरोजगार पर विपरीत असर डालेगा भारत-अमेरिका समझौता: अभय चौटाला

2/17/2020 12:12:29 PM

चंडीगढ़(बंसल): अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे दौरान भारत सरकार अमरीका के साथ डेयरी व पोल्ट्री व्यापार की वस्तुओं पर आयात-शुल्क कम करके व्यापार में होने वाले समझौते बारे इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र में स्व-रोजगार की संभावनाओं पर विपरीत प्रभाव डालने वाला समझौता होगा। 

इनैलो नेता ने कहा कि अमरीका में चुनाव होने से पहले ट्रम्प अमरीकियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने को उत्सुक हैं। भारत में 8 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण डेयरी और पोल्ट्री के धंधे में स्वयं के रोजगार के माध्यम से अपनी जीविका चला रहे हैं। 

सरकार का कहना है कि अमरीकी कंपनियों के डेयरी व पोल्ट्री में निवेश से व्यापार उत्साहित होगा परंतु हरियाणा प्रदेश के लाखों ग्रामीण अमरीकी कंपनियों का निवेश व उत्पादन खर्च का मुकाबला न करने की वजह से खुदरा व्यापार में उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे। ऐसे में देश व प्रदेश में शहरी और ग्रामीण स्तर पर काम करने वाला स्वयं रोजगार पिछड़ जाएगा।

Edited By

vinod kumar