भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम लेंगी वर्ल्ड कप में हिस्सा, BCCI ने दिखाई हरी झंडी

6/20/2019 4:14:35 PM

हरियाणा: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर दिखाती नजर आएंगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) की लोढ़ा कमेटी ने क्रिकेट फिजिकल चैलेजंड टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड कप खेलने की इजाजत दे दी है। यह जानकारी आज ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकल चैलेजंड (आई कैप) के सैकेटरी जनरल रवि चौहान ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। वर्ल्ड 


इस बारे में जानकारी देते हुए फिजिकल चैलेजंड क्रिकेट के बारे में जानकारी देते हुए रवि चौहान ने बताया कि पहले देश में फिजिकल चैलेजंड की चार प्रमुख टीमें होती थी।  जिन्हे बीसीसीआई के प्रयासों से सभी एसोसिएशन को एक कर आईकैप के नाम से एसोसिएशन बनाई है। जिसकी अगुवाई में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम 2 से 13 अगस्त तक इंग्लैंड के बूस्टर शहर में होने वाले दिव्यांग विश्व क्रिकेट कप में हिस्सा लेंगे। इस दिव्यांग विश्व कप में भारत के अलावा इंग्लैंड, जिम्बाबे, पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश सहित कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय दिव्यांग टीम के लिए 22 से 24 जून तक भिवानी के क्रिकेट मैदान में  तीन दिवसीय फिटनेस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतीय दिव्यांग टीम के सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 24 जून को भिवानी में ही दिव्यांग क्रिकेट टीम फैंडली मैच का भी आयोजन करेगी।

 

Isha