पेट्रोल-डीजल के निरंतर बढ़ते भाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने किया प्रदर्शन

6/30/2020 1:41:22 PM

जींद(अनिल): पेट्रोल डीजल के निरंतर बढ़ते भाव को लेकर के इंडियन नेशनल लोकदल जिला जींद के केेकार्यकर्तााओं ने  विरोध प्रदर्शन  किया और। इस दौरान उन्होंने जींद एसडीएम की राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा। बता दें कि हरियाणा प्रदेश में 85% सिंचाई डीजल बोरवेल से होती है आज बिजाई का समय है लेकिन कोरोना महामारी के कारण  किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर 23 दिन में 17 बार डीजल के भाव बढ़ा चुकी है जबकि क्रूड आयल अपने  निम्नतम  भाव पर बना हुआ है।  व्यापारी और मध्यमवर्गीय जनता को राहत देने की बजाय सरकार रोज महंगाई की सौगात दे रहे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल मांग करती है कि डीजल और पेट्रोल के भाव तुरंत रूप से कम किया जाए जिससे आम आदमी और गरीब नागरिक को राहत मिले महंगाई पर अंकुश लगे ।

Isha