Indian Railways: हरियाणा में कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:49 PM (IST)

रेवाड़ी : भारतीय रेलवे की तरफ से साप्ताहिक ट्रेन कल से शुरु होने जा रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल की तरफ से अजमेर के दौराई से झारखंड के गोड्डा के बीच 26 जुलाई (रविवार) से संचालन शुरू किया जाएगा। यह एक्सप्रेस ट्रेन हर रविवार को "दौराई व मंगलवार को झारखंड के गोड्डा" से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का हरियाणा के गुडगांव, रेवाड़ी, अटेली और नारनौल से आना-जाना होगा।
रेलवे अधिकारी के अनुसार इस गाड़ी नं- 09604 रेल सेवा का उद्घाटन , गोहा दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 26 जुलाई शनिवार को संचालित करके किया जाएगा। यह ट्रेन शनिवार को गोड्डा से शाम 4 बजे रवाना होकर सोमवार को रात 1.30 बजे दौराई पहुंचेगी। इससे प्रदेश के कई जिलों के यात्रियों को फायदा होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)