इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने सोशल एक्टिविस्ट रेणुका शर्मा को किया सम्मानित

6/29/2021 8:31:49 PM

चंडीगढ़ (धरणी): करोना महामारी में जब एक और सारा देश त्राहि त्राहि कर रहा था, ऐसे में भी कुछ समाजसेवी तन, मन, धन से संक्रमितों की सेवा में लगे थे। पंचकूला सेक्टर 21 एन जी ओ परिवर्तन की फाउंडर सोशल एक्टिविस्ट रेणुका ने दिन रात एक करके 25 मार्च से 31 मई तक कई व्हाट्सएप्प ग्रुप्स के जरिए, वेरिफ़िएड लीडस् की जानकारी देकर देश भर में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर बेड्स, एम्बुलेंस ,आदि की सहायता में जी जान लगा दिया। 

रेड क्रॉस द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर भावुक होकर उन्होंने कहा कि ऐसे में जब लोग परेशान होकर अस्पताल से अस्पताल मारे मारे फिर रहे है, मैं कैसे शांत रह पाती। इसलिए मैंने बिना समय की परवाह किए दिन रात अपनी सहेलियों के साथ उनकी मदद की। गौरतलब है कि परिवर्तन के बैनर तले विश्व का सबसे बड़ा मास्क, ब्लड डोनेशन, मास्क ही वैक्सीन आदि अभियान भी रेणुका ने पिछले साल जनकल्याण के लिए चलाए थे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar