भारतीय ग्रामीण लीग की शुरुआत हरियाणा से

5/29/2018 10:09:30 AM

करनाल: एम.एम.डी. स्पोर्ट्स क्लब की मीटिंग में जिला अध्यक्ष राहुल, वजीर व झज्जर के  क्रिकेट कोच सौरभ चहर ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती व बॉकसिंग टीमों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत प्रेम व क्रिकेट चयन टीमों की कमेटी डा. हरीराम गुप्ता, अधिवक्ता श्याम बत्तरा, विरेंद्र निगान, सुरेश गोस्वामी, राम कुमार चंडीगढ़ ने विचार कर महिला क्रिकेट की कप्तान सुचेता था। अंडर-19 का अखिलनाथ को कप्तान बनाना तय हुआ। 

खेल भारतीय ग्रामीण लीग के आयोजन की शुरूआत करनाल हरियाणा राज्य से होगी। जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यू.पी., बिहार व कई अन्य देशों की टीम लीग खेलने आएगी। ऐसा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत प्रेम को बताया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र निगाना ने प्रदेश सरकार की खिलाड़ी नीति से होने वाले लाभों को कम बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध पत्र भेजने की बात कही जिससे ग्रामीण युवा खेल प्रतिस्पर्धाओं से नए जीवन की शुरूआत कर सकेंगे, साथ ही रोजगारों में अधिक से अधिक अवसर देने की बात भी कही। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत प्रेम ने कलानौर की सुषमा नाथ, एम.पी. की गीता, रोहतक की निर्मला कुंडू खिलाड़ी का खासतौर पर धन्यवाद किया। जिन्होंने कई प्रदेशों में लड़कियों की टीमों को तैयार किया है। स्वदेश चोपड़ा टीम की मैनेजर चेतना शर्मा कुरुक्षेत्र और अनिल कुमार पोपली रोहतक के ऋषिकुल स्पोर्ट्स एकै डमी बसाना, कोच राहुल शर्मा, बाबा दूधाधारी कुश्ती अखाड़ा मोखरा कोच, वजीर सिंह, कबड्डी कोच प्रदीप कादियान एम.एम.डी. स्पोर्ट्स क्लब धन्यवादी है। जिन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए नए प्रयास में अपना योगदान दिया है। 

 
 

Rakhi Yadav