भारतीय महिला हॉकी टीम आज सेमीफाइनल में दिखाएगी दम, टीम अर्जेटीना से होगा मुकाबला

8/4/2021 2:48:22 PM

सिरसा (सतनाम) : टोक्यो में आज भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी। जिसको लेकर देशवासियों के साथ-साथ सिरसा के लोग भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में जूनियर खिलाडी यहाँ रोजाना स्टेडियम में हॉकी की प्रैक्टिस करते है। स्टेडियम में बने एस्ट्रोट्रफ के इस ग्राउंड में कभी सविता पूनियां भी प्रैक्टिस करती थी। आज जूनियर खिलाडियों ने टीम इंडिया का जोश बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी। सभी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम आज का मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करेगी। 

सविता पूनिया सिरसा के महाराजा अग्रसैन स्कूल की छात्रा भी रही है। स्कूल के छात्र बैंड बजाकर टीम इंडिया का जोश बढ़ाने में लगे हुए है। खिलाडियों ने बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम का आज अर्जेटीना के खिलाफ सेमीफइनल मैच है और टीम इंडिया इस मैच में विरोधी टीम अर्जेटीना को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगी। उसके बाद फाइनल मैच जीतकर देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana