भारतीय कामगार सवारेंगे इजरायल की तस्वीर, जानें कहां हो रही है नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया, लाखों में होगी सैलरी

1/18/2024 1:32:47 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : इजरायल में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा के रोहतक जिले के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 16 जनवरी से 21 जनवरी तक इजराइल देश में नौकरी के लिए तकनीकी लोगों की भर्ती की जा रही है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सुनीत मुखर्जी ने बताया कि भारत सरकार और इसराइल सरकार के बीच हुए करार के अनुसार इस भर्ती को स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन आयोजित कर रहा है। 

हरियाणा से 10 हजार लोगों को इसराइल भेजने की व्यवस्था की गई

हरियाणा सरकार ने इसकी पहल करते हुए कौशल रोजगार के अंतर्गत स्किल्ड लोगों को भर्ती के लिए बुलाया जा रहा है जिसमें कारपेंटर, राजमिस्त्री इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डर आदि लोग ही इस भर्ती के लिए बुलाए गए हैं। हरियाणा सरकार की इस पहल के अनुसार हरियाणा से 10000 लोगों को इसराइल भेजने का की व्यवस्था की गई है। अच्छी नौकरी और अच्छा देश होने के कारण रोहतक में भर्ती के लिए दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्हें मीडिया के जरिए भर्ती पता लगा था जिसमें एक लाख से ज्यादा वेतन बताया गया है। युद्ध जैसी स्थिति की परवाह न कर करते हुए भी लोग पैसा कमाने के लिए इसराइल जाना चाहते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Manisha rana