कोविड-19: मदद के लिए आगे आए पहलवान बजरंग पुनिया, टि्वटर पर किया बड़ा ऐलान

3/24/2020 9:09:51 AM

सोनीपत(पवन राठी)- कोरोना वायरस जो पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है, वहीं इस महामारी का प्रकोप हरियाणा में भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है जिससे बचाव हेतु हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी रिलीफ फंड बनाया गया और उद्योगपति, व्यापारी व आम जनता से योगदान मांगा गया है जिसके तहत देश के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने भी सहयोग देते हुए 4 लाख रुपए जमा करवाए है।


बजरंग पुनिया ने अपनी 6 महीने की सैलरी रिलीफ फंड में ट्रांसफर की है। बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर लिखा 'आइए इस मुसीबत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ओर अपनी तरफ से योगदान दे। पुनिया ने लिखा हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मैने अपना 6 महीने का वेतन दे दिया है'।


बता दें कि कल सीएम ने खुद अपने पास से दिए 5 लाख रूपए फंड में जमा कराए हैं। इस रिलीफ फंड का बैंक एकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया में खोला गया है जिसकी डिटेल IFSC code:  SBIM 00013180 , SCO 14, sector 10, Panchkula, एकाउंट नंबर 39234755902 है।

Isha