Haryana: इस शहर की 5 कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कॉलोनाइजरों पर होगा केस
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 07:37 PM (IST)
इंद्री (मेनपाल) : करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 5 कॉलोनियों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों और बिछाई गई सीवरेज पाइप लाइनों को ध्वस्त कर दिया गया।
इस अभियान के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मार्केट कमेटी सचिव जसबीर की नियुक्ति की गई थी। संभावित विरोध को देखते हुए DTP टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। दिनभर चली कार्रवाई में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया।

जानकारी के अनुसार गांव फाजिलपुर में करीब 2 एकड़ में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को भी तोड़ा गया। वहीं अनाज मंडी के सामने सेलर भूमि पर बनाई जा रही करीब साढ़े 3 एकड़ क्षेत्रफल की कॉलोनी में बिछी सीवरेज पाइपलाइन को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया कि यह कॉलोनी ऊंची बाउंड्री होने के कारण लंबे समय तक प्रशासन की नजर से बची रही।
अवैध तरीके से बेच रहे प्लॉट

DTP गुंजन वर्मा ने बताया कि कॉलोनाइजर फुल पेमेंट एग्रीमेंट के नाम पर लोगों को प्लॉट बेच रहे हैं, जो पूरी तरह अवैध है। ऐसे कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी। इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों में चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि आमजन इनके झांसे में न आएं।
आमजन से अपील
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि प्रशासन की इन पर कड़ी नजर है। भविष्य में इन कॉलोनियों में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया जाएगा। आमजन अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में निवेश कर बर्बाद न करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)