हरियाणा में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति, इंडस्ट्रियल एरिया के साथ स्थापित होगा लॉजिस्टिक पार्क

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति देने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में साहा इंडस्ट्रियल एरिया के साथ लगती लगभग 2600 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही पुनः प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि पर नया इंडस्ट्रियल एरिया और लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही, पास ही रेलवे द्वारा फ्रेट टर्मिनल बनाने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है। इंडस्ट्रियल एरिया, लॉजिस्टिक पार्क और फ्रेट टर्मिनल एक साथ विकसित होने से न केवल उद्यमों को समग्र सुविधाएं उपलब्ध होंगी बल्कि क्षेत्रीय औद्योगिक ढांचा मजबूत होगा और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों नए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे।

ऊर्जा मंत्री ने इस संबंध में अंबाला के उपायुक्त को मौके पर ही 2600 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पुनः शुरू करने के निर्देश दिए। विज ने कहा कि चुनावों के कारण यह प्रक्रिया पूर्व में रुकी हुई थी, जिसे अब शीघ्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कई किसान इस भूमि को सरकार को देने के इच्छुक हैं और इसके लिए पूर्व में ई-भूमि पोर्टल पर आवेदन भी किए गए थे। इस मौके पर उद्यमियों ने मंत्री से आग्रह किया कि यदि सरकार उन्हें साहा इंडस्ट्रियल एरिया के पास उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराए तो वे अपने उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इस पर मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।

उद्योगों को मिलेगी नई ऊर्जा

विज ने कहा कि साहा में इंडस्ट्रियल एरिया, लॉजिस्टिक पार्क और फ्रेट टर्मिनल का आपसी तालमेल क्षेत्रीय उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। इससे उत्पादन, परिवहन और निर्यात संबंधी गतिविधियों को नई गति मिलेगी और निवेशकों को अत्यधिक सुविधा होगी।

उद्योगपतियों ने मंत्री के प्रयासों की सराहना की

उद्यमियों ने बताया कि अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न विभागों द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में मंत्री के निर्देश पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी, जनस्वास्थ्य विभाग की मशीनें, बिजली निगम के कर्मचारी तथा अन्य विभागों की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

मंत्री ने सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाया

मौके पर पहुंचे विज ने सफाई कर्मियों से सीधे संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और पानी जमाव से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कर्मी जिस मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। इस दौरान उपस्थित सफाई कर्मियों ने “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।

बिजली और अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली कि अब तक 43 फैक्ट्रियों में बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है और रविवार तक 95 प्रतिशत तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक इंडस्ट्रियल एरिया में सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह व्यवस्थित नहीं हो जातीं, तब तक यहां वॉर रूम सक्रिय रहेगा, जहां विभिन्न विभागों की टीमें समन्वय के साथ कार्य करेंगी।

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन हरभजन सिंह, एचएसआईआईडीसी के एक्सईएन बलदेव, बिजली निगम, नगर परिषद, पुलिस सहित कई अधिकारी तथा उद्योगपति सुभाष धीमान, सुरेंद्र सहगल गोपी, कमलजीत जैन, कपिल वर्मा, अखिल गुप्ता, भाजपा नेता अजय बवेजा आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static