हरियाणा के इन जिलों में बनेगी औद्योगिक टाउनशिप, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 12:38 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार का औद्योगिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 10 जिलों में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने से न केवल उद्योगों को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में विकास भी होगा। खासतौर पर तीन प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे इन टाउनशिप को स्थापित करना उद्योगों के लिए सहूलियत का काम करेगा, क्योंकि इससे माल की ढुलाई और ट्रांसपोर्टेशन में काफी आसानी होगी।
 
इन 10 जिलों में ये टाउनशिप बनेंगी

  1. गुरुग्राम
  2. हिसार (हिसार एयरपोर्ट के पास)
  3. सिरसा
  4. भिवानी
  5. नारनौल
  6. फरीदाबाद
  7. जींद
  8. अंबाला
  9. कैथल

इस परियोजना से, इन जिलों में औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी, जिससे नए कारखाने, फैक्ट्रियाँ और बिजनेस सेंटर खुलेंगे, और इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को एक महीने का समय दिया है, ताकि इस परियोजना का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static