करन गिलहोत्रा ने CM सैनी और गवर्नर आशिम कुमार घोष से की मुलाकात, जनहित के मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 07:57 PM (IST)
चंडीगढ़: प्रख्यात उद्योगपति एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पंजाब के चेयरमैन करन गिलहोत्रा ने दीपावली के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल आशिम कुमार घोष से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की।
इस भेंट के दौरान तीनों के बीच उद्योग, शिक्षा, सामाजिक सरोकारों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के समग्र विकास के लिए आपसी सहयोग और साझेदारी को और मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। बातचीत का माहौल आत्मीय और सकारात्मक रहा।
गौरतलब है कि करन गिलहोत्रा न केवल उद्योग जगत के प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं, बल्कि शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वह प्लाक्षा यूनिवर्सिटी के संस्थापक सदस्य हैं और समय-समय पर सरकार से संवाद कर जनहित से जुड़ी नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान भविष्य में सहयोग और नई पहलों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिससे हरियाणा में औद्योगिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।