डेढ़ महीने बाद हरियाणा के उद्योग धंधों का पहिया घूमा, उद्योगपतियों में खासा उत्साह

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 03:15 PM (IST)

राेहतक (दीपक): डेढ़ महीने के लाॅकडाउन के बाद औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर से मशीनें दौड़ना शुरू हो गई हैं। जिसे लेकर उद्योगपतियों में खासा उत्साह है। उन्हाेंने 20 लाख करोड़ राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है। जिस तरह से वित्त मंत्री सीतारमण ने मिडिल व छाेटी इंडस्ट्री के लिए राहत की योजनाएं दी है, उससे भी उद्योग धंधे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध होंगे।

PunjabKesari, haryana

कोविड-19 के चलते पूरा देश लॉकडाउन हाेने से अर्थव्यवस्था को ब्रेक लग गया था। लेकिन लोकडाउन के डेढ़ महीना बीत जाने के बाद सरकार ने उद्योग धंधों को फिर से चालू करने के लिए राहत दी और जिसके बाद एक बार फिर से उद्योग धंधों की मशीनों ने दौड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ एहतियात बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिनका पालन भी यह उद्योग धंधे पूरी तरीके से करने में लगे हुए हैं।

भले ही स्टाफ कम रखने के दिशा निर्देश दिए गए हो, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए सभी एहतियातों का पालन कर नए युग की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का पैकेज देकर इन लोगों में दोबारा से जान फूंक दी है।

रोहतक शहर के प्रमुख उद्योगपति राजेश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है और उसमें वित्त मंत्री सीतारमण जिस तरह के प्रावधान उद्योग धंधों के लिए रखें हैं, उससे काफी राहत मिलेगी। उद्योग धंधों में एक बार फिर से नई जान आ जाएगी

PunjabKesari, haryanaउन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में निगरानी रखनी होगी कि बैंक में जब लोन के लिए अप्लाई किया जाए तो बैंक उसमें समय ना लगाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर देश बनाने की बात कही है, तो उसको लेकर लोगों का सहयोग जरूरी है। रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग किए जाने वाले चाइनीस प्रोडक्ट का लोग इस समय बहिष्कार कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा की लोकल मैन्युफैक्चरिंग में अभी तीन-चार साल का समय लग सकता है।

जैन ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी में बाकायदा सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा है। यही नहीं कंपनी की तरफ से एक ऐप बनाया है, जिसमें कंपनी में आने से पहले कर्मचारी को ऐप के माध्यम से लॉगइन करना होगा और जब वह कंपनी में पहुंचेगा तो बाहर गेट पर ऐप को दिखा कर ही वह कंपनी में एंटर कर सकता है। इस ऐप के माध्यम से उनके पास हर कर्मचारी का डाटा तैयार रहता है। सरकार किसी भी समय अगर हमसे कोई डाटा मांगे तो हम तुरंत वह डाटा सरकार को दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static