अभियान में बेअसर रही अफवाहें, जनवरी से अप्रैल तक 3 लाख 19 हजार का टीकाकरण

4/12/2021 11:41:07 AM

गुडग़ांव : प्रदेश में जहां सबसे संक्रमितों की संख्या जहां गुडग़ांव में है वहीं सबसे ज्यादा टीकाकरण भी गुडग़ांव में किया जा चुका है। हालांकि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी यहां अफवाहों का दौर जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां औसतन रोजाना 10 हजार लोगों के टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें 11 से 14 अप्रैल के बीच प्रस्तावित टीका उत्सव में 64 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनवरी से अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 3 लाख 19 हजार को वैक्सीन लगी जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 50 हजार फ्रंट लाइन वर्करों को रखा गया। जबकि दूसरे चरण में सिविल डिफेंस, एमसीजी व आम्र्ड फोर्स शामिल रहे। अभियान के तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिक जबकि सबसे अंत में आम जनता को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अब तक 775 निजी व 43 शासकीय अस्पतालों के फ्रंट लाइन वर्करों को शामिल किया है। दोनों को मिलाकर 8  से 10 हजार वर्कर इस महा अभियान को अंजाम द रहे है। सभी सेंटरों पर टीके में कोल्ड चेन मानकों का पालन किया जा रहा है जिसमें 2 से 2.5 डिग्री के आसापास तापमान रखा जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana