राष्ट्रपति वोटिंग पर छाई रही इंक कंट्रोवर्सी

7/18/2017 8:41:01 AM

चंडीगढ़ (बंसल/ पांडेय):बीते राज्यसभा चुनाव में इंक कंट्रोवर्सी का मुद्दा राष्ट्रपति चुनाव पर भी छाया रहा। इंक कंट्रोवर्सी से बचने के लिए इस बार जहां भाजपा विधायकों को खास टे्रङ्क्षनग दी गई थी तो वहीं इनैलो नेता अभय चौटाला ने भाजपा व कांग्रेस पर चुटकी भी ली। अभय ने कांग्रेस विधायक करण दलाल और कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोगों ने आपस में पैन तो नहीं बदला। दलाल कांग्रेस के एजैंट के तौर पर थे जबकि धनखड़ कोविंद के एजैंट थे। अभय ने कहा कि वह इसलिए देर से आए, ताकि किसी को कुछ कहने का मौका न लगे। अभय ने यह भी कहा कि उन्होंने वोटिंग करने से पहले पैन को सही तरीके से देखा और पैन देने वाले से पूछा कि पैन सही है। उन्होंने दलाल और धनखड़ से कहा कि इसी कलम का इस्तेमाल हुआ कि किसी दूसरी कलम का हुआ। तुम दोनों एक साथ बैठे हो, कहीं न कहीं से दोनों में समझौता हो सकता है। अभय की इस चुटकी के मायने साफ थे कि बीते राज्यसभा चुनाव में कुछ इसी तरह से पैन के जरिए खेल किया गया था।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में पैन बदलने के खेल से हरियाणा विधानसभा काफी दिनों तक सुॢखयों में रही। देश में पहली बार पैन के जरिए खेल खेला गया। हालांकि यह मामला कोर्ट में लंबित है लेकिन खेल करने वाले अपने कार्य में कामयाब हो गए। लिहाजा इस बार पैन के खेल से बचने के लिए चुनाव आयोग की ओर से खास व्यवस्था की गई थी। आयोग की ओर से एक विशेष तरह का पैन रखा गया था जिसके जरिए ही वोटिंग प्रक्रिया पूरी की गई। विधायकों को वोटिंग के दौरान पेन लेकर जाने वाले सीधे तौर से मनाही थी और विधायकों के पैन पहले ही रखवा लिए गए थे।

वधायकों ने अंतरात्मा से दिया वोट: खट्टर
चंडीगढ़ (संघी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पद के लिए आज देशभर में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में एन.डी.ए. समॢथत उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित है। हरियाणा के 90 विधायकों ने अपनी अंतरात्मा से उनको वोट दिया है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने उपरांत विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप बेहतर ढंग से की गई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हरियाणा में किसी प्रकार की क्रॉस वोटिंग की गई होगी। गौरक्षकों को पहचान पत्र दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यदि गौरक्षकों को पहचान पत्र दिए जाएंगे तो भी कानून व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा।