INLD उम्मीदवार का धुआंधार प्रचार प्रसार, अनूप दहिया बोले- BJP जितनी जुमलेबाज कोई भी पार्टी नहीं

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 03:10 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक): हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। आज सोनीपत विधानसभा में इनलो के उम्मीदवार पूर्व एसपी अनूप सिंह दहिया ने धुंआधार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने हक में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हम इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और किसानों के हितों ले लिए काम करेंगे।

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अबकी बार अपनी सियासत को लोकसभा चुनाव में संजीवनी बूटी देने के लिए सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। सोनीपत से इंडियन नेशनल लोकदल के सोनीपत लोकसभा से उम्मीदवार अनूप सिंह दहिया भी लगातार चुनाव प्रचार प्रसार करने में जुटे है और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

आज सोनीपत विधानसभा के दौरे पर पहुंचे अनूप सिंह दहिया ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन ने ही विधायक पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन किसी भी अन्य विधायक ने ये काम नहीं किया । हमारी किसानों से अपील है कि हमें मत दे और किसान को मजबूत करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static