हरियाणा चुनाव: इनेलो ने पार्टी में बचे दो विधायकों में से एक का टिकट काटा

10/2/2019 7:20:49 PM

नई दिल्ली: इंडियन नेशनल लोकदल ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की, जिसमें 64 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। इनेलो ने 64 उम्मीदवार तो घोषित कर दिए, लेकिन पार्टी में अभय चौटाला को छोड़कर जो दो विधायक बचे हुए थे, उनमें से एक की टिकट काट दी है। ये विधायक ओम प्रकाश बरवा हैं, जिन्होंने पिछला चुनाव इनेलो की टिकट पर लोहारू सीट से लड़ कर जीत हासिल की थी। 

ओम प्रकाश बरवा बुरे हालातों में भी पार्टी के साथ बने रहे, बावजूद उसके पार्टी ने उनकी टिकट काट दी है। इनेलो ने ओमप्रकाश के बदले लोहारू की टिकट राजसिंह गागड़वास को जारी कर दी है। वहीं दूसरे विधायक वेद नारंग, जो बरवाला से विधायक हैं, हालांकि इस सीट पर इनेलो नहीं अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि इनेलो में मचे घमासान के बाद पार्टी के अधिकतर विधायक पार्टी छोड़कर चले गए। कभी प्रदेश में दस साल तक हुकूमत चलाने वाली इनेलो के हालात पारिवारिक कलह के कारण बद से बदतर हो चुके हैं। हालांकि अब 14वीं विधानसभा चुनाव इनेलो के लिए कैसा भविष्य तय करता है, यह चुनावों के बाद ही पता चल पाएगा।

Shivam