SYL को लेकर दिल्ली में इनेलो का धरना शुरू, अशोक अरोड़ा समेत कई नेता मौजूद

4/6/2017 12:27:16 PM

दिल्ली:SYL नहर के निर्माण को लेकर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल इनेलो द्वारा शुरू की गई जंग के इस वर्ष भी लगातार जारी रहने के आसार हैं। इस लड़ाई को निरंतर जारी रखते हुए आज 6 अप्रैल पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि पर इनेलो नेता अभय चौटाला के नेतृत्व में दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा समेत कई नेता मौजूद हैं। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा था कि SYL नहर के निर्माण को लेकर 6 अप्रैल पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर ही अनिश्चितकालीन धरने देंगे। इस आंदोलन के तहत हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के इनैलो कार्यकर्त्ता प्रतिदिन जंतर-मंतर पर धरना देने के साथ-साथ प्रदर्शन करेंगे और यह सिलसिला लगातार 90 दिनों तक जारी रहेगा। भले ही उन्हें इसके बदले साईमन कमीशन की भांति दिल्ली पुलिस की लाठियों का शिकार क्यों न होना पड़े। इन नेताओं का कहना था कि इनैलो कार्यकर्त्ताओं पर पड़ी लाठियां सरकार के पतन का कारण बनेगी।