''भाजपा की A टीम है इनेलो'', BJP-INLD पर जमकर बरसे दीपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:09 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कड़कड़ाती गर्मी के बीच हरियाणा में पानी किल्लत को लेकर सैनी सरकार के साथ-साथ इनेलो पर भी निशाना साधा है। सांसद ने इनेलो पार्टी पर्दे पीछे भाजपा की विश्वासपात्र व ए टीम है। वहीं पंजाब की आप सरकार को निठल्ला बताते हुए कहा कि इस समय हरियाणा में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा है। बीबीएमबी में हरियाणा सरकार द्वारा अधिकारियों के रिक्त पद रखे तो प्रदेश में पानी की किल्लत हुई है। हरियाणा ही भाजपा सरकार बिजली-पानी के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है।

दरअसल सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा चरखी दादरी के गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सोमवीर लोहारू व पूर्व विधायक राव दान सिंह भी साथ थे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया।

रिमोट कंट्रोल से चल रही सैनी सरकार- दीपेंद्र

सांसद ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की नायब सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल द्वारा चल रही है। सरकार पर अफसरशाही हावी है, जिस कारण हरियाणा को बिजली-पानी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिंचाई के लिए पानी के तीन प्रमुख स्रोत हैं। पहला यमुना से, जिसका पानी दिनों-दिन कम होता जा रहा है और वो सूख रही है। दूसरा, भाखड़ा से जिसका पूरा पानी एसवाईएल से आना था, और तीसरा ट्यूबवेल से, चूंकि जमीन के नीचे का जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है। गिरते भू-जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ही कांग्रेस की भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार ने दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण कराया था, जिसे बीजेपी सरकार ने पाटने का फैसला कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static