SYL मुद्दा: इनैलो नेता ने PM को लिखा पत्र

1/24/2017 9:30:00 AM

चंडीगढ़ (संघी):इनैलो के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने एस.वाई.एल.के अधूरे निर्माण को पूरा करवाए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार एक पत्र लिखकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लागू करवाए जाने व एस.वाई.एल. के मुद्दे पर हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी इनैलो को मिलने का समय दिए जाने की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आप हरियाणा के मामलों से पिछले काफी अर्से से जुड़े रहे हैं, इसलिए इस बारे में भी भलीभांति जानते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय ने एस.वाई.एल. के अधूरे निर्माण को पूरा करवाए जाने को लेकर 2002 में एक फैसला दिया था, ताकि हरियाणा इसके माध्यम से अपने हिस्से का पानी ले जा सके।

सर्वोच्च न्यायालय ने एस.वाई.एल. को पूरा करवाए जाने के लिए पंजाब व केंद्र के लिए एक समयसीमा भी तय की थी। इसके बाद पंजाब द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका का भी निपटारा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने पंजाब विधानसभा में नदी जल समझौते रद्द करने वाला 2004 का एक ऐसा बिल पास किया जिसका उदाहरण आज तक कहीं नहीं मिलता। इस बिल की संवैधानिकता पर सलाह लेते हुए इसे राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय के पास संदर्भ भेजा था। अब सर्वोच्च न्यायालय ने इस बिल को पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हुए अपनी राय दे दी है जिससे एस.वाई.एल. का निर्माण करके हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिए जाने के रास्ते की सभी बाधाएं भी दूर हो गई हैं।