हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर इनेलो का प्रदर्शन, अभय चौटाला बोले- सरकार तुरंत इन रेटों को ले वापिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:41 PM (IST)

पंचकुला (उमंग) : हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर इनेलो पार्टी ने आज प्रदर्शन किया। मंगलवार को सुबह 10 बजे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित जाट भवन पंचकूला में पार्टी कार्यकर्ता जुटें और प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari

प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली के दर बढ़ने से आम जनता पर असर पड़ा है और परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने फैसला लिया कि हरियाणा सरकार इन रेटों को वापिस ले और आम आदमी का राहत दे।

PunjabKesari

साथ में चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लड़ाई कांग्रेस का लड़नी चाहिए थी, लेकिन वह भाजपा के साथ दे रही है। अनिल विज ने कहा कि बिजली के रेटों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static