इनेलो का ‘जेल भरो’ बनेगा आम आदमी का आंदोलन: अभय चौटाला
punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 09:45 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): सतलुज-यमुना लिंक (एस.वाई.एल.) नहर के पानी को लेकर हरियाणा में लंबे समय से आंदोलन की राह पर चले विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ‘जलयुद्ध’ के तहत एक मई से शुरू होने वाले जेल भरो आंदोलन को राजनीति से हटकर सामाजिक आंदोलन बनाने की कवायद कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि इसे आम आदमी का आंदोलन बनाया जाए। ताकि मजबूती से हरियाणा के हितों की आवाज को बल मिले।
इसके तहत जहां वे हरियाणा के हितों की दुहाई देते हुए विरोधी दलों के नेताओं को भी ‘पानी’ के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का आह्वान करेंगे। वहीं सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, छात्रों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व चिकित्सकों सहित समाज के सभी वर्गो को ‘साथ’ लाने की डगर तैयार करेंगे। गौरतलब है कि इस दिशा में इनेलो द्वारा रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इनेलो ने प्रदेश की सभी बार एसोसिएशनों को समर्थन का आह्वान किया है। जिसके परिणामस्वरूप अधिकतर बार एसोसिएशनों द्वारा एस.वाई.एल. नहर के पानी को लेकर प्रस्ताव पारित कर अभय चौटाला के पास भेज दिए गए हैं। इन्हें अभय द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। इसके अलावा चिकित्सकों, व्यापारियों, कर्मचारियों व छात्र संगठनों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इसी तरह के प्रस्ताव इनेलो के पास आने शुरू हो गए हैं।