6 अप्रैल से जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना देगी इनेलो

3/23/2017 1:30:26 PM

चंडीगढ़:SYL नहर के निर्माण को लेकर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल इनेलो द्वारा पिछले वर्ष ‘जलयुद्ध’ के नाम से जल को लेकर शुरू की गई जंग के इस वर्ष भी लगातार जारी रहने के आसार हैं। जिसके तहत इनेलो नेता अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंसिंग कर कहा कि SYL की लड़ाई को निरंतर जारी रखते हुए पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि 6 अप्रैल से नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। वे अपना धरना तब तक जारी रखेंगे तब तक SYL की खुदाई शुरू नहीं की जाती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतना समय हो गया लेकिन मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय नहीं मिला। जबकि दूसरे मुख्यमंत्रियों को जल्दी समय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री ने पीएम से मिलने का समय ही नहीं मांगा। अब वे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पीएम से मुलाकात नहीं करेंगे अपितु कल ही उनसे मुलाकात करने जाएंगे।