SYL के लिए लगातार प्रदर्शन करती रहेगी इनेलो: अभय चौटाला

3/16/2017 5:09:51 PM

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):गुरुग्राम में इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक प्रेस वार्ता कर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अभय चौटाला ने दिल्ली में हुई इनेलो पर लाठी चार्ज मामले पर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिना वॉर्निंग दिए लाठी चार्ज किया, जिससे हमारे समर्थकों को गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन फिर भी इनेलो एस वाई एल के लिए बराबर धरना देती रहेगी और स्वामीनाथन रिपोर्ट भी लागु कराने के लिए दवाब बनाएगी। अभय सिंह चौटाला ने जाट आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार की नियत आरक्षण को लेकर ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री को 20 तारीख से पहले अपना वादा पूरा करना चाहिए।  मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं लेकिन उनके विधायक उनसे संभाले नहीं जाते। मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने में ही दिक्कत आ रही है।

बीजेपी के बाद अभय चौटाला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एस.वाई.एल. पानी न देने को लेकर पंजाब में कांग्रेस ने इस्तीफा दिया था लेकिन भूपेंद्र सिंह हूडा, पंजाब में अमरिंदर सिंह की शपथ समारोह में गए इससे लगता है कि भूपेन्द्र सिंह हूडा हरियाणा के हितैषी नहीं हैं। पंजाब बार-बार पानी नहीं देने की धमकी देता है, लेकिन एक बात भूल जाता है कि पंजाब का रास्ता हरियाणा से होकर जाता है। अभी पानी की लड़ाई लड़ रहे हैं और बाद में राजधानी की लड़ाई लड़ेंगे। क्योंकि हरियाणा के पास अपनी खुद की राजधानी भी नहीं है। वही फिलहाल evm पर हो रही सियासत पर अभय चौटाला ने कहा कि पूरी दुनिया में  बैलट पेपर पर वोट होता है फिर भारत में क्यों नहीं होता। भारत में भी बैलेट पेपर पर वोट होनी चाहिए। जो लोग जांच की मांग कर रहे हैं सरकार उन्हें जबाब दे।