सैंट्रल जेल में कैदी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

11/8/2019 9:40:55 AM

अम्बाला शहर (पंकज) : सैंट्रल जेल में एन.डी.पी.एस. केस में सजा भुगत रहे कैदी की वीरवार सुबह  तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन इस बात पर अड़़े  रहे कि जब तक मजिस्ट्रेट नहीं आता, तब तक वह जितेंद्र्र के शव को मोर्चरी में नहीं रखने देंगे।

उन्होंने कहा कि जितेंद्र्र के शव को अस्पताल परिसर में अकेले छोड़कर जाने वाले पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक के परिजनों की भीड़ को बढ़ता देख मौके पर सदर थाना एस.एच.ओ. सुरेश, सिटी थाना एस.एच.ओ. राजेश कुमार, बलदेव नगर एस.एच.ओ. सुरिंद्र, महिला थाना एस.एच.ओ. सुनीता ढाका व डी.एस.पी. सुल्तान सिंह ने परिजनों को समझाकर शांत करवाने की कोशिश की लेकिन परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे और जितेंद्र्र के शव को मोर्चरी के बीच रास्ते में रखकर मैजिस्ट्रेट को बुलाने को कहा। जब इस संबंध में जेल अधिकारी से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

Isha