करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत, बेटे को बचाने आए माता-पिता के प्रयास भी रहे विफल

6/26/2020 8:37:50 AM

रोहतक (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के गांव किलडोध में गुरुवार को 15 साल के मासूम की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 15 साल का मासूम प्रिंस पुत्र रामकुमार अपने खाली प्लाट में किसी काम से गया था। बताया जाता है की उसी दौरान तेज आंधी आ गई और बिजली का एक तार टूट कर जमीन पर गिर गया।

बता दें कि प्रिंस ने जमीन पर गिरे इस बिजली के तार को वहां से हटाकर एक तरफ करने का प्रयास किया लेकिन बिजली के तार में करंट होने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल के थोड़ी दूरी पर खड़े प्रिंस के माता-पिता ने बिजली का यह तार खींचकर प्रिंस को बचाने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले कि वह प्रिंस को बचा पाते मासूम प्रिंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना विभाग के साथ-साथ पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

Edited By

Manisha rana