ट्रेन में सफर करते समय सो रहा था परिवार, मासूम के साथ हुआ कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:54 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां ट्रेन से गिरकर पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। जिस समय बच्ची नीचे गिरी तब परिवार के सदस्य सोए हुए थे। यात्रियों ने बच्ची के गिरने के बारे में परिवार को बताया। इसके बाद चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई गई। बाद में परिवार ने बच्ची को देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जानकारी के मुताबिक बिहार के मध्यपुरा निवासी अपने परिवार के साथ ट्रेन में सवार होकर हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र में जा रहे थे। उनके साथ दो बच्चे भी थे, जिनमें पांच साल की बच्ची थी। परिवार के सदस्य सोए हुए थे। अचानक बच्ची कालांवाली रेलवे स्टेशन के पास अचानक नीचे गिर गई। इससे बच्ची की मौत हो गई। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static