सीवर के मेनहोल में गिरा दो साल का मासूम, मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 06:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-65 थाना एरिया में खुले हुए सीवर के मेनहोल मेंं एक मासूम की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे के गिरने का पता जब माता-पिता को लगा तो उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी और बच्चे को सीवर से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से राजस्थान के टोंक के रहने वाले कालूराम अपने परिवार के साथ सेक्टर-65 थाना एरिया में बनी झुग्गियों में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। मजदूरी करने के साथ ही वह अपनी पत्नी के साथ क्षेत्र में खिलौने भी बेचते हैं। कल शाम को वह अपनी पत्नी के साथ किसी कार्य में लगे हुए थे। उन्होंने अपने दो साल के बेटे दिलराज को फुटपाथ के पास बैठा दिया। यहां पास ही सीवर का मेनहोल खुला हुआ था। खेलते वक्त दिलराज इस मेनहोल में गिर गया। इसकी जानकारी जब माता पिता को लगी तो उन्होंने बच्चे को मेनहोल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।