आवारा पशुओं की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम घायल, सिर में लगे 25 टांके

3/3/2021 3:46:35 PM

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में आवारा पशुओं का आतंक लोगों की जान का दुश्मन बनने लगा है। शहर में बढ़ रहे आवारा पशुओं तथा विशेषकर सांडों की संख्या से क्षेत्रवासी दुकानदार व वाहन चालक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। आज वधावा राम कॉलोनी में 10 वर्षीय मुस्कान साईकिल चला रही थी कि आवारा घूम रहे सांड ने उसे टककर मार दी। जिससे मुस्कान का सर फट गया। मुस्कान के रोने की आवाज सुन लोगों ने घरों से बाहर निकल कर सांड को भगाया। घायल मुस्कान को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया जंहा उसके सिर में 25 टांके लगाए गए। फिलहाल सामान्य अस्पताल में मुस्कान का इलाज जारी है। 

आपको बता दे कि शहर में आवारा पशु बड़ी संख्या में घूमते रहते है। जो दिन भर रेहड़ियों, दुकानों में रखे सामान में मुंह मारने के अलावा अचानक बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते है। जिससे कई बार वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते है। इसके अलावा बीच सड़क पर ही कई बार दो से तीन-चार सांड आपस में लड़ाई करने लगते है। यह लड़ाई भी इतनी भयानक होती है कि जो भी इनकी चपेट में आया, उसकी हालत गंभीर हुए बिना नहीं रहती। फिर चाहे वह इंसान हो या कोई वाहन। लोगों में नाराजगी हेै कि उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इन आवारा पशुओं को शहर से बाहर किसी सुरक्षित जगह भेजा जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana