अधिक सवारियां बैठाने पर इनोवा गाड़ी इंपाउंड, दो बसों के भी किए चालान

8/5/2021 11:59:28 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में आरटीए व हरियाणा रोडवेज द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान बसें चलाने वाले चालकों व परिचालकों की वर्दी ना पहनने, नेम प्लेट ना लगाने, तय संख्या से अधिक सवारियां ले जाने पर चालान किए जा रहे हैं।

एआरटीओ पूरन सिंह इंस्पेक्टर ने बताया कि गाड़ी के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके अलावा गाड़ी के चालक द्वारा वर्दी ना पहनने एवं नेम प्लेट ना लगाने और परिचालक द्वारा भी वर्दी ना पहने व कंडक्टर लाइसेंस ना होने पर बस के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि बस के दस्तावेज जप्त किए गए हैं।

वहीं एक अन्य गाड़ी में तह संख्या से अधिक सवारियां पाई जाने और ड्राइवर द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश ना किए जाने पर गाड़ी को इंपाउंड किया गया तथा जो चालक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया वह भी डुप्लीकेट था। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन ओवरलोड करता पाया गया या बस चालक बिना नियमों के बस चलाता पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana