IPS भारती अरोड़ा के खिलाफ जांच के आदेश, पावर के गलत इस्तेमाल का आरोप(video)

2/7/2018 12:53:52 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): IPS भारती अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अपनी पावर का गलत प्रयोग करने के आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को लेटर भेजा गया है। लेटर में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस मामले में ऐक्शन लेकर विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द गृह मंत्रालय को भेजी जाए। 24 जनवरी को यह पत्र भेजा गया। 

उल्लेखनीय है कि भारती अरोड़ा के खिलाफ ये शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर-52 की रहने वाली ज्योत्सना भारद्वाज ने दी है। ज्योत्सना की ओर से 17 अप्रैल 2017 को सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को शिकायत दी गई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि महिला और उसके पति के बीच कोर्ट में चल रहे केस के बावजूद IPS भारती अरोड़ा ने महिला को बदनाम करने की कोशिश की। आरोप है कि कुर्सी का रौब दिखाकर केस के गवाहों को तोड़ने का भी प्रयास किया गया।. इस मामले में ज्योत्सना ने भारती अरोड़ा के खिलाफ गुरुग्राम कोर्ट में मानहानि का केस भी दायर किया गया। इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 24 जनवरी को हरियाणा चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेजकर मामले में भारती अरोड़ा के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लेने व विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजने को कहा है।