पानीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखे शवों में पड़ रहे कीड़े

8/25/2018 1:03:47 PM

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह की हालत काफी चिंताजनक है। जिसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा। शव गृह के अंदर रखे हुए डीप फ्रीजर  पानी फेंकते हैं जिसके कारण लाशें खराब हो रही है उनके अंदर कीड़े पड़ रहे हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिडेंट ने माना कि डीप फ्रीजर खराब थे लेकिन इसे कितने तापमान में रखना चाहिए उन्हें इस बात के बारे में नही मालूम है।

हर इंसान चाहता हैं कि मरने के बाद जब भगवान के घर जाऊ तो शांति से रुखसत हूं। लेकिन बड़े ही आश्चर्य और दुख की बात है कि पानीपत का सामान्य हॉस्पिटल जीवित  मरीज की देखभाल तो दूर, मरे हुए इंसानों की भी हालत को बद से बदतर कर रहा है। 

इस मामले में मेडिकल सुप्रिडेंट का कहना है कि जो लाशें सड़ी है वो बहुत पुरानी है। जल्द ही सभी डीप फ्रीजर ठीक करा दिए जाएंगे। बता दें कि जो डीप फ्रीजर चल रहे हैं वह नाममात्र के लिए दिखावा है। ना तो वहां पर एक सा टेंपरेचर है और ना ही वह ठीक से काम कर रहे हैं। जिसके कारण लाशों के अंदर पानी भर जाता है और वह सड़ जाती है।

Rakhi Yadav