संवेदनहीन सत्ता और सताए किसानों के पूरे हुए 100 दिन : सुरजेवाला

3/7/2021 11:40:47 AM

चंडीगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भी कपटी बगुले की तरह है, जिसका तन उजला और मन मैला है। पौराणिक कथाओं में ही सुना था कि असुरों और दैत्यों की सत्ता ने देवताओं को सताया, मगर आज स्वयं अन्नदाता किसान बीते 100 दिनों से अहंकारी सत्ता द्वारा सताया जा रहा है। भाजपाई सत्ता ने इन बीते 100 दिनों में किसानों के साथ बर्बरता की सारी हदें लांघ दी हैं। किसानों पर कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछारों से प्रहार किया गया, रास्ते खोदे गए, लाठी भांजी गईं, आंसू गैस के गोले दागे गए। इतना ही नहीं, आतंकवाद के कानूनों के तहत फंसाने की कोशिशें तक की गईं तथा उनकी राहों में कीलें और कांटे तक बिछाए गए।

5 राज्यों में भाजपा की हार से निकलेगा किसानों की जीत का रास्ता
मोदी सरकार अपने बहुमत के अहंकार में अंधी हो गई है। उसे सत्ता के स्वार्थ के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। प्रजातंत्र ‘मनमाने’ नहीं ‘जनमाने’ तरीके से चलाया जाता है। इन पांचों राज्यों में मोदी सरकार की पराजय किसानों की निजी क्षेत्र में समर्थन मूल्य दिए जाने और किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिए जाने की जीत का रास्ता खोलेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana