अंदर की बात: 24 को निकल जाएंगे कइयों के ‘कांटे’

10/19/2019 11:28:14 AM

पानीपत (खर्ब): जींद विधानसभा के उप-चुनाव व बाद में लोकसभा चुनाव में हरियाणा की राजनीति में नया मुहावरा एक राजनीति के प्रोफैसर द्वारा गढ़ा गया था। तब से हरियाणा में कांटा निकालने का यह मुहावरा राजनीति की चर्चा चलने पर शुरू हो जाता है।

21 अक्तूबर को प्रदेश में चुनाव हैं, 24 अक्तूबर को वोटों की गिनती होगी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 24 को कई नेताओं के कांटे निकल जाएंगे। हरियाणा में जोरों से चर्चा है कि ऐसे मुहावरों को जन्म देने व जिनके बारे में यह बातें कही जा रही हैं उनके भी कांटे निकलने वाले हैं।

जब यह चर्चा शुरू हुई थी उस समय नेताओं द्वारा एक-दूसरे के कांटे निकालने के संदर्भ में बात कही गई थी लेकिन अब हरियाणा की जनता अपने-अपने हलकों में चुन-चुनकर कांटे निकाल रही है। बताया जा रहा है कि लंबी गाडिय़ों में चलने वाले कई बड़े नेताओं के कांटे जनता निकाल रही है। सरकार के पास भी खुफिया रिपोर्टें छन-छनकर पहुंच रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता काफी नेताओं के कांटे निकालने का काम करेगी। जनता के पास यही तो मौका है वोट की चोट से जिसका कांटा निकालना है उसका निकाल देगी।

Isha