इनसो छात्र संघों के चुनाव की बहाली करवाकर ही लेगा दम: दिग्विजय

8/23/2017 8:15:54 AM

चंडीगढ़:इनैलो के छात्र संगठन ‘इनसो’ हरियाणा में छात्र संघों के चुनावों की बहाली करवाकर ही दम लेगा। राज्य सरकार ने यदि अक्तूबर के अंत तक चुनाव न करवाए तो इनसो की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के कार्यालयों का घेराव करना शुरू कर दिया जाएगा। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में लोकतांत्रिक ढांचा स्थापित करने के लिए छात्र सघों के प्रत्यक्ष चुनाव करवाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों पर विचार करने के लिए गठित 3 सदस्य समिति जो अपना काम 11 महीने से नहीं कर रही थी, इनसो के प्रदर्शन के बाद अपनी रिपोर्ट 1 सितम्बर तक सरकार को सौंपने का लिखित आश्वासन देने पर विवश हो गई।

उन्होंने कहा कि छात्रों ने आधी लड़ाई तो जीत ली है, लेकिन जब तक प्रदेश में इन चुनावों की बहाली नहीं हो जाती, हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश में मोदी का विकल्प राहुल गांधी नहीं, बल्कि छात्र राजनीति से उभरकर आए युवा ही हो सकते हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि 5 सितम्बर तक कमेटी प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपती या सरकार उसको लागू नहीं करती तो वे अपना प्रदर्शन वहीं से शुरू करेंगे जहां से उन्होंने स्थगित किया है।