जन संदेश के साथ इनसो मनाएगी दो दिवसीय स्थापना दिवस : दिग्विजय चौटाला

7/31/2020 10:17:34 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : छात्र संगठन इंडियन नैशनल स्टूडैंट आर्गेनाइजेशन (इनसो) ने 5 अगस्त को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसे लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज चंडीगढ़ स्थित इनसो के केंद्रीय कार्यालय पर इनसो के पदाधिकारियों व जजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, इनसो के प्रदेश प्रभारी रणधीर चीका, इनसो के राष्ट्रीय सचिव गौतम नैन, इनसो के केंद्रीय कार्यालय सचिव मोंटू दलाल आदि उपस्थित रहे।

बैठक के बाद इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि 5 अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस है और इसे प्रदेशभर में मानने को लेकर चर्चा की। दिग्विजय ने कहा कि छात्र संगठन इनसो हर बार की तरह इस बार भी अपना स्थापना दिवस एक सामाजिक संदेश के साथ प्रदेशभर में मनाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार दो दिन सामाजिक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को सुबह इनसो प्रदेशभर में पौधारोपण अभियान चलाएगी और 4 अगस्त दोपहर बाद प्रत्येक जिले में रक्तदान कैंप लगाएगी। दिग्विजय ने बताया कि 5 अगस्त को प्रदेशभर के गांवों व शहरों में सैनेटाइज किया जाएगा। वहीं स्थापना दिवस के दिन शाम को अजय चौटाला ऑनलाइन वैबीनार से युवाओं से जुड़ कर उन्हें संदेश देंगे।

Edited By

Manisha rana