वि.वि. के गेट पर इनसो जड़ेगी ताला: दिग्विजय

8/15/2017 3:01:33 PM

सिरसा:छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव कराने को लेकर गूंगी बहरी बन चुकी हरियाणा सरकार को चेताने के लिए इनसो 21 अगस्त से प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित सभी 12 विश्वविद्यालयों के गेट पर ताला जड़कर और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करके उसे ये चुनाव कराने के लिए बाध्य करेगी। उन्होंने कहा कि लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा छात्र संघ के चुनावों पर मोहर लगाने से इस बात पर बल मिला था कि ऐसे चुनाव कराए जाने से किसी भी प्रकार से कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असामाजिक तत्वों को आश्रय नहीं मिलेगा। इसी आधार पर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रदेशों में छात्र संघों के चुनाव शांतिपूर्वक कराए जा रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि इनसो अब शिक्षामंत्री से कोई बात नहीं करेगा और जब तक इस मामले में स्वयं मुख्यमंत्री छात्र संघों के चुनावों की घोषणा नहीं करते तब तक इनसो न तो अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करेगी और न ही इस मांग से पीछे हटेगी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अब इस मामले में किसी प्रकार का संवाद नहीं होगा, बल्कि अपना अधिकार छीना जाएगा। इस अवसर पर हिसार के सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवालिए निशान लगाए। उन्होंने कहा कि इस शासन में कानून कहीं अपना काम करता नजर नहीं आता। बहन बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं और इसका ज्वलंत उदाहरण गुरुग्राम जिला है जहां अल्प समय में बलात्कार के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवसर पर इनैलो के प्रैस प्रवक्ता तरसेम मिढा, सहप्रवक्ता महावीर शर्मा, डॉ. हरि सिंह भारी, डॉ. राधेश्याम शर्मा मौजूद थे।