मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण के तहत किया जा रहा स्कूलों का औचक निरीक्षण

1/18/2019 10:57:26 AM

यमुनानगर (ब्यूरो): राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-8 रामपुरा के विद्यालय प्रभारी महेंद्र सिंह कलेर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह जुल्का, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वर्कशॉप के प्रधानाचार्य सुशील गुलाटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कालोनी के प्रधानाचार्य रामप्रकाश, सी.डी.पी.ओ. जगाधरी ग्रामीण, लेखा कार्यकारी उमेश अरोड़ा आदि की टीम ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर स्कूलों की व्यवस्था को जांचा।

स्कूल सौंदर्यीकरण के लिए गठित टीम ने स्कूल की व्यवस्था की बारीकी से जांच की। विद्यालय में मिड-डे मील, पुस्तकालय, शौचालय, खेल का मैदान, स्कूल गतिविधि रजिस्टर, विद्यालय स्वच्छता, विद्यालय का दूसरा अन्य रिकॉर्ड इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा बच्चों की हाजिरी व बच्चों के स्तर को भी जांचा गया। इसी प्रकार अन्य स्कूलों का भी मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण के तहत गठित टीम ने निरीक्षण किया। टीम द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा फार्म, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जड़ौदा, राजकीय हाई स्कूल तेजली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 8 रामपुरा का निरीक्षण किया गया।खंड स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को 50,000 की राशि व जिला स्तर पर प्रथम आने वाली वाले स्कूल को 1 लाख की राशि मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण के तहत दी जाती है।

Deepak Paul