खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, डिपो धारक को धमका कर लेता था घूस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 05:37 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): शहर के अटेली में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर नीरज यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह डिपो धारक को धमका कर रिश्वत लेता था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि गांव खैरानी का करने वाला डिपो धारक चिंकी से इंस्पेक्टर नीरज यादव 3 साल से डरा धमका कर रिश्वत लेता था। उससे एक हजार,दो हजार करके 20 हजार तक रुपए ले लिया था, जिससे वह काफी दुखी थी। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत एसीबी को दे दिया। जिसके बाद एसीबी ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित शर्मा ने बताया कि 2017 में भी उसे 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)