फूल देकर जागरूक करने की बजाए काट दिया 30 हजार का चालान (VIDEO)

9/13/2019 11:30:12 PM

कैथल(सुखविंद्र सैनी): कैथल पुलिस ने जागरूकता अभियान के पहले दिन एक कार का 30 हजार का चालान काट दिया। पुलिस को तीन दिन तक वाहनों चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने और इस अभियान के दौरान चालान न काटने के निर्देश मिले थे, लेकिन पुलिस ने जागरूकता अभियान के पहले दिन ही एक कार का 30 हजार का चालान काट दिया।



पुलिस ने कार का चालान काटकर जागरूकता अभियान की धज्ज्यिां उड़ाई हैं। यह मामला आज सुबह का है। आज सुबह आल्टो कार चालाक जब कैथल की तरफ आ रहे थे तो पुलिस ने पद्मासिटी मॉल के पास जांच के लिए रोका। जतांच के दौरान चालक कार के कागजात नहीं दिखा। पुलिस ने मौके पर कार चालक का आरसी, पॉलुशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा व पुलिस के साथ मिस बिहेव, सीट बेल्ट आदि का चालान किया। 



इस अभियान के दौरान एसपी विरेंद्र विज वाहन चालकों की गलती को माफ करते हुए गुलाब का फूल देकर जागरूक कर रहे थे। बता दें कि 13 से 15 सितंबर तक नए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का आज पहला दिन था और पुलिस ने पहले दिन कार चालक का चालान काट दिया। 

Shivam