मनेठी के बजाए रेवाड़ी के ही मसानी गांव में बन सकता है एम्स

7/15/2019 10:15:53 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): रेवाड़ी के मनेठी में बनने वाली प्रस्तावित एम्स को अब मसानी गांव में बनाया जा सकता है। इसके बारे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया है कि मनेठी में एम्स के बनने को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का ऑब्जेक्शन लगा है, उसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है। इसके अलावा सीएम को मसानी गांव का भी प्रस्ताव दिया है। मसानी गांव में इरीगेशन डिपार्टमेंट की जमीन है, जहां पर एम्स बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षकारों को बैठने के लिए सीएम से समय लेने बातचीत की गई है।

Shivam