मानव सेवा समिति को तोड़ने के लिए नगर निगम ने जारी किए निर्देश

7/21/2019 12:41:47 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद के सेक्टर-10 में बनी मानव सेवा समिति को तोड़ने के लिए नगर निगम ने निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से ये लोग इसी जगह पर मानव सेवा समिति चला रहे हैं जिस पर अब नगर निगम की निगाहें टेढ़ी हो गई है, नगर निगम ने इसे ग्रीन बेल्ट की जमीन करार देते हुए खाली करने का निर्देश दिया है। जबकि इन लोगों का कहना है कि ये यहां पर पिछले 20 सालों से बैठे हैं और समाज सेवा से जुड़े काम कर रहे हैं। जहां मानव सेवा समिति जहां पर यह लोग अपनी समिति को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।



मानव सेवा समिति में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा से लेकर आयुर्वेदिक उपचार की दवाइयां दी जाती है। यहां पर एक छोटी सी लाइब्रेरी और बुजुर्गों के बैठने का स्थान बनाया गया है। इन लोगों की नगर निगम से नाराजगी है कि जिसे ग्रीन बेल्ट का नाम बता कर हटाया जा रहा है वहां हरियाली को भी बरकरार रखा गया है और इसके अलावा भी फ़रीदाबाद में ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे हुए हैं लेकिन नगर निगम की निगाहें इस टीकी हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि सेवा समिति के लिए अगर उनको नगर निगम या हुड्डा द्वारा कोई दूसरी जगह दी जाती है तो ये उसके लिए भी तैयार हैं।

Edited By

Naveen Dalal