हरियाणा DGP के अधिकारियों को निर्देश; प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर रहेगी पुलिस तैनात, अपराध पर लगेगा अंकुश

3/5/2024 5:32:20 PM

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग ली। जिसमें DGP ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस फैसले से लूट, डकैती, मर्डर जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही हाईवे से भाग रहे अपराधियों को भी आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा। DGP ने सभी SP को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपराध नियंत्रण को लेकर अपने जिलों, थानों और चैकियों में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित करें। जबकि, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करें।

DGP ने कहा कि ऐसा करने से पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और अपराध को कम करने में सहायता मिलती है। कपूर ने बैठक में बेल जंपर्स, प्रोक्लेमड ऑफेंडर तथा प्रोक्लेमड पर्सन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गैंगस्टरों की पोस्ट लाइक करने वालों पर पुलिस की नजर

DGP ने मीटिंग में बताया कि गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट से प्रदेश के युवाओं के मन मस्तिष्क पर उनकी गलत छवि बनती है। कई बार वे गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हरियाणा पुलिस ऐसे युवाओं पर कड़ी नजर रख रही है, जो अपराधियों की पोस्ट को लाइक अथवा कमेंट करते हैं। ऐसे युवाओं और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की जा रही है, ताकि वे समय रहते सावधान हो जाएं और अपराध से दूर रहें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal