इंटेलिजेंस में नॉकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

8/7/2019 3:49:30 PM

रोहतक(गुरदत्ता गर्ग) : इंटेलिजेंस नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपयो के पास से एक वॉकी टॉकी एक खिलौना पिस्तौल व ढेरों फर्जी आईकार्ड मिले हैं ।  पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड मांगा है पूछताछ की जा रही।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के चलते शहर में पुलिस की चेकिंग चल रही थी इसी दौरान एक होटल में चेकिंग करते हुए पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से इंटेलिजेंस के फर्जी आई कार्ड व वाकी टाकी और एक नकली पिस्तौल बरामद हुआ है।

दोनों युवक अपने आप को इंटेलीजेंट ब्यूरो का जवान बता कर लोगों को इंटेलिजेंटस में भर्ती करवाने का झासा देते थे और उनसे पैसे ऐंठते थे।  वही शिवाजी कॉलोनी थाने के एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा गया है। फिलहल कोर्ट ने 4 दिन का  पुलिस रिमांड दिया है। 

Isha