फरीदाबाद में FNG एक्सप्रेसवे पर बनेगा इंटरचेंज, दिल्ली सहित इन शहरों की दूरी मिनटों में होगी पूरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:34 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : दिल्ली- एन.सी.आर. के विकास को नई रफ्तार देने वाले फरीदाबाद-नोएडा - गाजियाबाद (एफ.एन.जी.) एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद में इंटरचेंज बनाया जाएगा। यहां लालपुर में इंटरचेंज का निर्माण होने से आसपास के गांवों को ग्रेटर फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू कर निर्माण कार्य को गति दी जाएगी, जिससे हजारों की संख्या में वाहन चालकों को राहत पहुंचेगी और घंटों की दूरी मिनटों में सिमट कर रह जाएगी। 

बता दें कि फरीदाबाद से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग नौकरी व अन्य कार्यों के लिए नोएडा व गाजियाबाद के लिए आवागमन करते हैं। दोनों शहरों के बीच यमुना नदी होने के चलते कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में लोगों को कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा जाना पड़ता है। यहां पीक आवर्स के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और कुछ ही मिनटों का सफर तय करने में लोगों को एक घंटे तक जूझना पड़ता है। दिल्ली की ओर से होकर नोएडा जाने में तो और भी ज्यादा ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। वहीं, मैट्रो से इस सफर को पूरा करने में भी डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता है। ऐसे में एफ.एन.जी. प्रोजैक्ट के पूरा होने पर हरियाणा और यूपी के बीच की दूरी कुछ मिनटों में पूरा करना आसान हो जाएगा।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एफ. एन. जी. प्रोजैक्ट को लेकर 3 अलाइनमेंट (मार्ग) चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एफ.एन. जी. एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर फरीदाबाद के सैक्टर- 87 स्थित निजी अस्पताल के पास से होगी। यहां से सीधी सड़क गांव रिवाजपुर और टिकावली होते हुए लालपुर में यमुना किनारे पहुंचेगी। यहां गांव महाबतपुर से ददसिया-बसंतपुर तक टू-लेन सड़क का निर्माण हो चुका है। इससे सीधे दिल्ली पहुंच सकेंगे। दूसरी तरफ महाबतपुर से बल्लभगढ़- पलवल पहुंचाना आसान हो गया है। गांव लालपुर के पास एक इंटरचेंज बनाकर इसे एफ. एन. जी. एक्सप्रैस-वे से जोड़ा जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static