अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने अमेरिका में जीता पहला मैच

5/8/2021 11:25:05 PM

अग्रोहा (हनुमान सुथार): अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा प्रो-बॉक्सिंग प्रशिक्षण के लिए 2 महीने पहले अमेरिका गए। वहां उन्हें आसा बीयर्ड, रे और मार्क फ्रेट प्रशिक्षकों द्वारा पेशेवर मुक्केबाजी के लिए प्रशिक्षित किया। 

हरियाणा के एक साधारण परिवार में जन्मे मुक्केबाज ने देश के लिए गर्व का क्षण उस समय ला दिया जब शुक्रवार को उन्होंने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के लुसियानो रामोस के खिलाफ अपना पहला पेशेवर मुक्केबाजी मैच जीता। 

इस मैच में चार राउंड हुए, लुसियानो पहले दौर में मनदीप पर हावी रहे। लेकिन मनदीप ने अगले तीन राउंड में उसे पछाड़ दिया। अपना पहला प्रोफेशनल मैच जीतकर मनदीप जांगड़ा ने साबित कर दिया कि लक्ष्य निर्धारित हो व इरादे मजबूत हो तो आसानी से अपने मील के पत्थर हासिल किया जा सकता है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam