अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाएंगे योग्यजन

11/28/2018 7:57:43 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को कुरूक्षेत्र में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

बुधवार को चण्डीगढ़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार चयन समिति की बैठक में शराब और नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कार योजना, सबसे कुशल दिव्यांग कर्मचारियों, स्वयं नियोजित दिव्यांग व्यक्ति तथा उत्कृष्ट नियोक्ता व नियुक्ति अधिकारियों के लिए राज्य पुरस्कार योजना, वृद्धजन राज्य पुरस्कार योजना तथा वरिष्ठ नागरिक पुरस्कारों के क्षेत्र में दिए जाने वाले अवार्ड को लेकर चर्चा की गई।



बैठक में बताया गया कि शराब और नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ नशामुक्ति केंद्र,सर्वश्रेष्ठ स्कूल, सर्वश्रेष्ठ कालेज, सर्वश्रेष्ठ कर्णात्मक अभियान, सर्वश्रेष्ठ जागरूकता अभियान, उत्कृष्ठ व्यक्तिगत उपलब्धि पेशेवर तथा गैर पेशेवर श्रेणी में 50,000 रूपये, 30,000 रूपये तथा 20,000 रूपये के प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।

इसी प्रकार, सबसे कुशल दिव्यांग कर्मचारियों, स्वयं नियोजित दिव्यांग व्यक्ति तथा उत्कृष्ट नियोक्ता व नियुक्ति अधिकारियों के लिए राज्य पुरस्कार योजना के तहत सबसे कुशल दिव्यांग कर्मचारी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 25 हजार रूपये, ताम्रपत्र एवं शाल तथा द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 15,000 रूपये, ताम्रपत्र एवं शाल देकर पुरस्कृत किया जायेगा। स्वयं नियोजित दिव्यांग व्यक्ति श्रेणी में 25 हजार रूपये ताम्रपत्र एवं शाल देकर पुरस्कृत किया जाएगा।



बैठक में बताया गया कि उत्कृष्ट नियोक्ता श्रेष्ठ संस्थान तथा बाधा मुक्त पर्यावरण श्रेणी को 50 हजार रूपये, ताम्रपत्र एवं शाल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। श्रेष्ठ व्यक्ति अवार्ड पाने वाले को 25 हजार रूपये,ताम्रपत्र एवं शाल प्रदान किये जायेंगे। उन्होने बताया कि रचनात्मक श्रेणी में एक पुरूष एवं एक महिला दिव्यांगजन 25 हजार रूपये तथा शाल प्रदान किये जायेंगे।

इसी प्रकार 18 वर्ष से कम आयु के एक पुरूष एवं एक महिला दिव्यांगजन को 15 हजार रूपये, मंडल तथा शाल प्रदान किये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक राज्य पुरस्कार योजना में  शतवर्षीय, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकार पुरस्कार तथा श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन श्रेणी में 50,000 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। आजीवन उपलब्धि पुरस्कार  तथा सीनीयर प्रक्टिसिंग परसन श्रेणी में पहला पुरस्कार 50000 रूपये, दूसरा पुरस्कार 30,000 तथा तीसरा पुरस्कार 20,000 रूपये का दिया जायेगा। इसी प्रकार श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।

Shivam