पुलिस ने पकड़ी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री, तीन नाइजीरियन महिला सहित चार अरेस्ट
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:58 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच की टीम ने इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन नाइजीरियन महिला समेत चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। ये लोग साउथ दिल्ली के देवली खानपुर इलाके में 28 हजार रुपए में किराए की बिल्डिंग लेकर ड्रग्स की पूरी फैक्ट्री चला रहे थे। यहां पर लैब का सेटअप भी कर रखा था। क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जॉय (28) निवासी डेल्टा राज्य, नाइजीरिया, प्रेसियस (35) निवासी एबिया स्टेट, नाइजीरिया, गिफ्ज निवासी डेओटा स्टेट नाइजीरिया और आदर्श निवासी मोहल्ला बड़ीवाला बदायूं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब आठ लाख रुपए कीमतत ड्रग्स की कॉमर्शियल खेप बरामद की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम काफी दिनों से इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट को पकडऩे के लिए लगी हुई थी। शनिवार को पुलिस ने झाड़सा गांव से आदर्श साहू को गिरफ्तार किया। जब उससे पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि शाम को दो महिला ड्रग्स की सप्लाई देने आएंगी। जिस पर पुलिस ट्रैप लगाकर प्रेसियस और गिफ्ज को अरेस्ट कर एमडीएमए और कोकीन बरामद की। आरोपियों से पूछताछ के बाद रविवार सुबह छह बजे दिल्ली के खानपुर इलाके में छापा मारा। जहां मकान नंबर 29, ब्लॉक ए में दबिश दी गई, जहां से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए।
इस कार्रवाई में एक और नाइजीरियन महिला जॉय को गिरफ्तार किया गया। यह महिला ड्रग्स की फैक्ट्री चला रही थी। छापेमारी के दौरान घर के अंदर से 22 ग्राम सफेद एमडीएमए (कॉमर्शियल क्वांटिटी), 3 ग्राम भूरे एमडीएमए और 9 ग्राम कोकीन (मीडियम क्वांटिटी) बरामद किया गया। इसके अलावा ड्रग पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान भी जब्त किए गए हैं। इस सामान में एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 6 बंडल काली टेप, 3 बंडल पॉलीथिन पैकिंग और 3 मोबाइल शामिल हैं। आरोपी जॉय (28) डेल्टा राज्य, नाइजीरिया की रहने वाली है। पूछताछ में उसने कबूला कि पूरा ऑपरेशन नाइजीरियन गिरोह द्वारा संचालित था।
पुलिस जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी महिला जॉय ने पुलिस को बताया कि उसका बॉयफ्रेंड नेटबैंस्ट (नाइजीरियन मूल का) शक होने पर शनिवार रात ही घर से फरार हो गया। वह ड्रग सप्लाई का मुख्य सूत्र था और संभवत: गिरोह के अन्य सदस्यों को अलर्ट कर चुका है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के देवली-खानपुर में पूरी बिल्डिंग नाइजीरिया मूल के लोगों ने किराए पर ले रखी थी, जहां वे केमिकल्स का इस्तेमाल कर एमडीएमए और कोकीन को पाउडर फॉर्म में तैयार करते थे। यह फैक्ट्री पूरे भारत में डार्क वेब, सोशल मीडिया और अन्य गुप्त माध्यमों से सप्लाई का केंद्र है। जहां से दिल्ली के अलावा एनसीआर तक फैले इस नेटवर्क से युवाओं को निशाना बनाया जाता था, जिससे नशीले पदार्थों की बिक्री करोड़ों में पहुंच रही थी।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि प्रेशियस और गिफ्ज गुरुग्राम में ही ड्रग्स बेचती थी, लेकिन उनका सोर्स दिल्ली में छिपा था। रेड के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ, लेकिन घर की तलाशी से साफ पता चला कि यहां लैब जैसा सेटअप था। बरामद एमडीएमए की कीमत बाजार में करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि कोकीन की वैल्यू 3 लाख से अधिक है। सभी जब्त सामान फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि डार्क वेब के जरिए क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट लेना इन गिरोह को ट्रेस करना मुश्किल बनाता है। जॉय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि फरार बॉयफ्रेंड और अन्य सदस्यों का सुराग लगाया जा सके।